रिपोर्ट : सानु झा
रुपौली उपचुनाव में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में प्रचार करने जा रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देर रात मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे देश पूल गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर बिहार में अभी तक 13 पूल गिर चुका है। सरकार इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रही है, यह काफी गंभीर मामला है। सरकार इस पर चुप्पी साधी है। ऐसा लगता है कि यह मामूली चीज है और यह एक परंपरा बनते जी रही है। हम लगातार अपराध, भ्रष्टाचार और पेपर लीक पर सवाल उठाते रहे हैं। आज महंगाई चरम पर है; कोई एक सब्जी का नाम बताएं जिसका मूल्य 45 रुपये से कम हो। इन चीजों पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। सिर्फ हम लोगों को गाली देनी है। कोई सुनने वाला नहीं है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कौन देगा? सिडयूल 9 के तहत जो आरक्षण की सुविधा हमने लाया वह अब इन्हीं को देना होगा। यह किस बात की डबल इंजन की सरकार। जो भी पूल गिर रहे हैं उसका हिस्ट्री डिटेल निकालें, तब सब साफ हो जायेगा।