जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया से संबंधित बैठक आयोजित हुई। पदाधिकारी ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई, मधुबनी (समाज कल्याण विभाग) द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य अन्तर्गत प्रायोजन कार्यक्रम हेतु जिलान्तर्गत पात्र लाभुकों की संख्या को बढ़ाया जाना है। इस योजना के लिए जिले के विधावा पेंशनधारियों के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रखंड स्तर पर सर्वे करते हुए कैम्प लगाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रायोजन कार्यक्रम अन्तर्गत 18 वर्ष से कम उम्र के पात्र लाभुकों को प्रतिमाह 4000 रूपये अनुदान राशि देने का प्रावधान है। प्रायोजन योजना के इच्छुक लाभुकों को आवेदन के साथ आय प्रमाण पत्र या बीपीएल सूची की छायाप्रति, पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र की छायाप्रति, लाभार्थी बालक/बालिका का जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आवेदक का लाभार्थी बालक/बालिका के साथ सम्मिलित फोटो, आवेदक का लाभर्थी बालक/बालिका के साथ संयुक्त बचत खाता की छायाप्रति तथा आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करना होगा।
उक्त बैठक में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, आशीष प्रकाश अमन, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।