जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया।गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह ईवीएम वेयर हाउस में रखे हुए ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का समय-समय पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाना है,इसी क्रम में आज ईवीएम से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों की जांच हेतु, जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। साथ ही वीवीपैट गोदाम के सुरक्षा मानकों का भी जायजा लिया गया। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार भी उपस्थित रहे।