*——-सीडी अनुपात, एसीपी उपलब्धि, केसीसी, केसीसी, एएचडी, मत्स्य पालन, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, पीएम स्वनिधि आदि की हुई समीक्षा।——————–जिलाधिकारी ने कम एसीपी उपलब्धि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बैंक प्रतिनिधियों को शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का दिया निर्देश।—।*
*मधुबनी : जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया।*
*बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सीडी अनुपात, एसीपी उपलब्धि, केसीसी, केसीसी, एएचडी, मत्स्य पालन, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, पीएम स्वनिधि आदि जैसे विभिन्न मापदंडों पर सभी बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कम एसीपी उपलब्धि पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों से कम से कम 25% उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 2024-25 में 100% एसीपी उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित करे। जिलधिकारी ने सभी बैंकों को सीडी रेशियो के निर्धारित लक्ष्य को हरहाल में प्राप्त करने का निर्देश दिया।एलडीओ, आरबीआई के द्वारा 100% डिजिटलीकरण के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया गया है।*
*बैठक में रामप्रीत पासवान,माननीय विधायक, राजनगर, दीपेश कुमार, डीडीसी, संदीप कुमार, एलडीओ, आरबीआई, पटना, रमेश कुमार शर्मा, जीएम, डीआईसी के साथ-साथ बैठक में विभिन्न विभागों यथा- कृषि, डेयरी, मत्स्य पालन, पशुपालन, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और बैंक और डीसीओ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।*
*बैठक का संचालन श्री गजेन्द्र मोहन झा, एलडीएम,मधुबनी के द्वारा किया गया।*
———————– ———————————————————————– ..*
=================
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268