प्रेस विज्ञप्ति में मोहम्मद राजा अली प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने कहा बिहार में बहार है ,नौकरियों की भरमार है। आने वाले समय में बिहार में 10 लाख नौकरी नीतीश सरकार देने जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सभी जाति, सभी धर्म के लोगों को इससे फायदा होगा । मोहम्मद राजा अली ने कहा जब से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशरफ हुसैन बने हैं पूरे बिहार में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में जान डालने का काम कर रहे हैं। विगत लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूरे बिहार में 40 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी का प्रचार प्रचार किया और 30 सीटों पर जिताने का काम किया ।डॉक्टर अशरफ हुसैन की वजह से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को बहुत फायदा होगा और जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूरे बिहार में मजबूती के साथ काम करेगी। हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। नीतीश सरकार बिहार में शीघ्र 10 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देगी। रजा अली ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों , महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए हर संभव कोशिश की है। चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाया है और कानून व्यवस्था को पटरी पर लाया है। उन्हीं के प्रयास का फल है कि आज बिहार विकास के मामले में अग्रणी राज्य बन गया है।