जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मिथिला महोत्सव 2024 एवं बिहार दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की सफलतापूर्वक आयोजन हेतु समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बिहार का स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में और जिले के सभी विद्यालयों के पोषित क्षेत्रो में प्रभात फेरी निकाली जाय।समाहरणालय सहित सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों पर नीली रोशनी की जाए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान बिहार गौरव गान और बिहार प्रार्थना गीत का गायन अवश्य किया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वॉटसन स्कूल के प्रांगण में मनाए जाने वाले बिहार दिवस के मुख्य समारोह हेतु दिन के आयोजन में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाए। उन्होंने इस अवसर पर बिहार के प्रगति को प्रतिबिंबित करने वाले विभिन्न विभागीय स्टॉल लगाए जाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अतिरिक्त संध्या कालीन सत्र में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के निर्देश भी दिए गए हैं।
मिथिला महोत्सव के आयोजन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। मिथिला के प्रचलित शिल्पों, परिधानों, टेराकोटा और खान पान सहित मैथिली साहित्य,संस्कृति एवं इतिहास को प्रतिबिंबित करने वाले स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने मिथिला महोत्सव एवं बिहार दिवस की सफल अयोजन को लेकर दोनों के लिए अलग-अलग समितियों का अविलम्ब गठन करने का निर्देश भी दिया। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यालय, जिला खेल पदाधिकारी, मयंक सिंह,सहायक निर्देशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हेमंत कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।