Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारसंदीप विश्वविद्यालय सिजौल में 17 मार्च को लगेगा रोजगार मेला: कुलपति

संदीप विश्वविद्यालय सिजौल में 17 मार्च को लगेगा रोजगार मेला: कुलपति

मधुबनी नगर में अवस्थित संदीप विश्वविद्यालय के इनफार्मेशन सेंटर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ समीर वर्मा ने आज जिले भर के तमाम मीडिया कर्मियों को संबोधन के दौरान आगामी मार्च महीने में होने वाले रोजगार मेला,संदीपउत्सव,और किसान मेला के विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दिए।
रोजगार मेला आगमी माह 17 मार्च को होगा जिसमें देश के नामचीन 250 से अधिक कम्पनी विश्वविद्यालय परिसर में पहुँचेगी.
जिसमे बिहार के तमाम छत्रों को रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आवाहन किया। साथ ही पिछले वर्ष विश्वविद्यालय से हुए प्लेसमेंट के विषय पर भी जानकारी दिया और बताया की 12 लाख से अधिक के पैकेज पर छात्र का सलेक्शन हुआ था।ग्रामीण परिवेश का सम्भवतः यह पहला रोजगार मेला होगा ,जिसमे छात्र अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे। उसके अगले दिन 18 मार्च और 19 मार्च को होने वाले संदीपउत्सव तथा किसान मेला के विषय पर चर्चा के दौरान उन्नत किसान उन्नत मिथिला पर भी प्रमुखता से बात रखते हुए डॉ वर्मा ने नयी एवम आधुनिक खेती को बढ़ावा और विकास करने की योग्यता को संदर्भित किया गया।
यँहा पर संचालित तमाम कोर्स के विषय मे अवगत कराते हुए उन्होंने मिथिला से बाहर जाने वाले छत्रों के संदर्भ में विश्वविद्यालय के व्यवस्था ,शिक्षा, रोजगार,छत्रावास इत्यादि और विश्वविद्यालय में संचालित पॉलीटेक्निक, बीटेक,बीबीए,बीसीए,बीएससी एग्रीकल्चर, बीटेक एग्रीकल्चर, एमबीए,एमटेक,एमसीए, पीएचडी, बीएड,डीएलएड, के विषय मे जानकारी से रूबरू करवाया।
अंत मे अपनी बातों को रखते हुए डॉ वर्मा ने अभिभावकों से अपील किया विश्वविद्यालय की व्यवस्था एवम उपलब्धता को आकार जाने।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय के डॉ सुनील झा ,टीपीओ सूरज झा, क्लस्टर मैनेजर पंकज चौधरी,बीडीई राकेश कुमार मंडल,प्रफुल्ल पाठक,और रंजन कुमार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर