लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर जिले में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियां अंतर्गत आज जिले के 10 महादित टोला सहित कुल 12 स्थानो पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की कला जत्था की टीम द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। उपस्थित लोगों को जागरूकता से संबंधित शपथ भी दिलाई गई ।सबसे अधिक उत्साह जागरूकता सेल्फी को लेकर था।महादलित टोला के बड़े बुजुर्ग बच्चेआदि सभी में मतदाता जागरूकता सेल्फी लेने को लेकर होड़ सी मची थी।। प्रखंड लदनिया पंचायत महथा स्थल लदानिया बाजार
प्रखंड-पंडौल, पंचायत-दहिवत माधोपुर पश्चिमी,मुसहरी टोल,टीम-जन जागरण युवा समिति, कार्यक्रम संख्या 1 संगीत एवं ललित कला समिति
प्रखंड. घोघरडीहा
पंचायत.केवटना सामुo भवन
प्रखंड -पंडौल, पंचायत पंडौल पूरबी, मुसहरी टोल प्रखंड लदनिया, पंचायत पिपराही, स्थल सनपतहा महादलित टोला सहित कुल 12 स्थानो पर नुक्कड़ नाटक का अयोजम किया गया।
अपना वोट,अपना अधिकार,मतदान को लेकर मधुबनी तैयार।