Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारउसौथू में वक्फ जमीन पर बन रहे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निमार्ण कार्य...

उसौथू में वक्फ जमीन पर बन रहे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निमार्ण कार्य को अविलंब चालू कराया जाए: नजरे आलम

 

11 जनवरी को प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की अपील, नहीं तो यात्रा का होगा विरोध: बेदारी कारवाँ

दरभंगा: आज दिनांक 8 जनवरी 2025 को ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मधुबनी जिला के बिस्फी विधनसभा के उसौथू गांव में वक्फ की जमीन पर बन रहे ‘अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय’ के रोके गए निर्माण कार्य को अविलंब शुरू कराने की मांग की है पत्र की काॅपी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार जमा खान, वक्फ चेयरमैन इरशादुल्लाह को भी भेजी गई है। पत्र में साफ तौर चेताया गया है के मुख्यमंत्री जी प्रगति यात्रा पर 11 जनवरी, 2025 को आप दरभंगा आ रहे हैं। हमारे संगठन का एक शिष्टमंडल आपसे इस यात्रा के दौरान मिलकर उसौथू में रोके गए अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य को अविलंब चालू कराने हेतु ज्ञापन सौंपना चाहते है। दरभंगा जिलाधिकारी के माध्यम से हमारे संगठन के शिष्टमंडल को ज्ञापन सौंपने का समय दिया जाए। अगर समय नहीं दिया जाता है तो हमारा संगठन यात्रा का विरोध् करेगा। नजरे आलम ने पत्र में आगे लिखा है के मुख्यमंत्री जी आपके प्रयास से मधुबनी जिला के बिस्फी विधनसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघौली के उसौथू गांव में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निमार्ण कार्य शुरू किया गया था जिसकी प्राकलित राशि 60,39,02775/- (साठ करोड़ उन्चालिस लाख दो हजार सात सौ पछत्तर) रूपया है। इस विद्यालय का निर्माण बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के अन्तर्गत कराया जा रहा था, कई महिनों से रोका हुआ है। इस कार्य को किसी और ने नहीं खुद आपके गठबंधन की सहयोगी पार्टी भाजपा विधायक बचौल ठाकुर ने बलपूर्वक रोकवा रखा है।

जब्कि जिस जमीन पर विद्यालय का निमार्ण हो रहा था वह जमीन न तो किसी दूसरे समुदाय की है और न ही राज्य सरकार की। वहां पर लगभग 70 बीघा से अधिक जमीन वक्फ की है और जिस जमीन पर विद्यालय का निर्माण हो रहा था वह जमीन भी बीबी कनीज फातमा के नाम से वक्फ है। फिर ये बचौल ठाकुर कौन होता है निर्माण कार्य को रोकने वाला। हमारा संगठन जानना चाहता है महोदय के जिस सरकार के मुखिया के आदेशानुसार इस भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था किया उसे किसी विधायक के कहने पर रोका जा सकता है? वह भी ऐसा विधायक जो लगातार विवादों में रहता हो, समाज को बांटने की राजनीति करता हो, हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाता हो…??

अगर विद्यालय का निर्माण कार्य अविलंब शुरू नहीं कराया जाता है तो यह सुशासन के मुंह पर बड़ा तमाचा समझा जायगा और यह भी मानना होगा के भाजपा का एक विवादित विधायक माननीय मुख्यमंत्री से अधिक प्रभावशाली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर