जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष आभा पांडेय की अध्यक्षता में महिला जन संवाद स्थापित किया गया जिसमें सबसे पहले प्रदेश महिला अध्यक्ष सरबत जहां को मिथिला परिधान शाल माला से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आधी आबादी को अपने हक हकुक और न्याय के लिए आगे आकर संघर्ष करना होगा बरना भाजपा सरकार लोगों को जीना दुर्लभ कर देगा।मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले कहा था कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार जबकि देश मंहगाई एवं बेरोजगारी से त्रस्त है,दलहन 200के पार है,गैस सिलेंडर की कीमत 1000 पार कर चुकी है।
पेट्रोल डीजल की कीमत सेंचुरी लगा चुका है।किसान अपने उत्पाद पर एम एस पी के लिए इस सरकार में अपनी जान गमा रहा है। देश की सारी संपतियां औद्योगिक घराने को सुपुर्द कर उद्योगपतियों को मालोमाल कर रहा है तो मध्यम वर्गीय लोगों को और गरीब बनाया जा रहा है। प्रत्येक साल दो करोड़ रोजगार का जुमला देने वाली सरकार में आज बेरोजगारी दर चरम पर है । इन्हीं बिंदुओं पर हमारे नेता श्री राहु गांधी जी 6200किलोमीटर की न्याय यात्रा पर निकल चुके हैं ताकि देशवासियों को आर्थिक,सामाजिक और राजनीतिक अन्याय के विरुद्ध न्याय का हक मिल सके।प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरवत जहां ने आधी आबादी से कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में बोट का चोट देकर इस नफरती और महिला विरोधी सरकार को उखाड़ फेंके।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र,प्रोफेसर शीतलांबर झा ,डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, हिमांशू कुमार,अकिल अंजुम,मुकेश झा, उर्मिला देवी, किरण यादव, कृष्णा कुमारी, रेहाना खातून,सलमा खातून,समीना खातून,शाहीन बेगम, इंदु देवी,रहमति,अशोक कुमार पवन यादव,ने मुख्य रूप से भाग लिया।