Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeखेलदुर्गा पूजा के अवसर पर रतौली में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का...

दुर्गा पूजा के अवसर पर रतौली में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

 

संवाददाता, इन्द्रभूषण (सुपौल): पिपरा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत जय कुमार उच्च विद्यालय रतौली-जरौली के मैदान पर दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर रतौली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को समाजसेवी पप्पू सिंह ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर पप्पू सिंह ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है। खेल से सामाजिक सौहार्द के साथ साथ आपसी भाईचारे बना रहता है तथा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इस मौके पर संतोष सिंह, आलोक सिंह, रोहित सिंह, उमाशंकर सिंह, हरि सिंह, जीतन मंडल, गोविंद सिंह, संजय मंडल, सोनू सिंह, सावन सिंह, आदि मौजूद थे।उद्घाटन मैच कुंदन इलेवन व संतोष इलेवन के बीच खेला गया जिसमें कुंदन इलेवन ने संतोष इलेवन को 47 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुंदन इलेवन की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 154 रन बनाया। जिसमें बल्लेबाज सनी यादव ने 50 रन , मनजीत 20 रन, जियाउल 18 रन तथा मिठू ने 15 रनों का योगदान दिया। संतोष इलेवन की और से सनी सिंह ने 3 विकेट, सत्यम को 2 विकेट तथा सौरभ व मूनमून को 1-1 विकेट मिला।लक्ष्य का पीछा करने उतरी संतोष इलेवन की टीम ने 17.2 ओवर में 107 रन पर ऑल ऑउट हो गया। संतोष इलेवन की और से राजा ने 44 रनों का योगदान दिया। कुंदन इलेवन की और से जियाउल ने 4 विकेट, राहुल व बिकास को 2- 2 विकेट मिला। मैच में मेन ऑफ द मैच जियाउर को दिया गया।मैच में निर्णायक मे नसरुल व अभिनंदन कुमार थे। उद्घोषक मे गोविंद व निखिल जबकि स्कोरर मे सूरज सिंह थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर