Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeशिक्षाबमभोला आवासीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लिटियाही में जीविका की ओर से...

बमभोला आवासीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लिटियाही में जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन।

पिपरा (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बमभोला आवासीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लिटियाही में गुरुवार को जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद दिलेश्वर कामत, स्थानीय विधायक रामविलास कामत, बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका दीदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। इन्होंने महिलाओं का ग्रुप बनाकर व उन्हें बैंक से ऋण दिलाकर स्वरोजगार के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया है। नशामुक्ति के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का काम किया है। मंत्री ने कहा कि आज उससे भी दो कदम आगे बढ़कर जीविका दीदियों ने विभिन्न कंपनियों को एक मंच पर आमंत्रित कर क्षेत्र के युवा- युवतियों को रोजगार देने हेतु रोजगार मेला का जो आयोजन किया है वह काफी सराहनीय व समाजोपयोगी है। उन्होंने युवा-युवतियों से जीविका से जुड़कर स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने व समाज, राज्य व देश को मजबूत बनाने की अपील की। वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित जीविका की शुरुआत सुपौल मे 2009 में हुई जिले में जीविका के सभी 11 प्रखंड में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है वर्तमान में जीविका से 3 लाख 18 हजार से ज्यादा परिवार जुड़कर जीविका उपार्जन कर रही है। जीविका द्वारा जिले में 27 हजार 8 सौ 18 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। अभी तक कुल 27 हजार 7 सौ 97 समूहो का विभिन्न बैंकों में खाता खोला जा चुका है, समूह द्वारा कुल 103 करोड रुपए की बचत की गई है साथ ही बैंकों के माध्यम से 563 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई है जबकि परियोजना की ओर से लगभग 400 सौ करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई है। मंत्री ने कहा कि कृषि कार्य को सुदृढ़ बनाने के लिए 7 कृषि यंत्र बैंक की स्थापना की गई है जहां से महिला किसान कम दर पर कृषि यंत्र लेकर खेती कर रही है। जिले में दो नीरा उत्पादक समूह है समेकित बकरी एवं भैड विकास योजना के तहत दो प्रखंडों में बकरी पालन किया जा रहा है इसी योजना के तहत सभी प्रखंडों में मुर्गी पालन किया जा रहा है। जल जीवन हरियाली के तहत जिले के तीन प्रखंडो प्रखंड किशनपुर, त्रिवेणीगंज तथा सुपौल में जीविका द्वारा मछली पालन का कार्य किया जा रहा है। जिले के सदर अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई का संचालन जीविका दीदियो द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी प्रखंडों में 15 दीदी की नर्सरी संचालित है, जिसके माध्यम से इस वर्ष जिले में कुल 2 लाख 52 हजार से ज्यादा पौधा लगाया गया है। मंत्री ने कहा कि दिदियो के बच्चों की पढ़ाई के लिए 2 सामुदायिक पुस्तकालय सह केरियर विकास केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जिले के सदर अस्पताल में जीविका द्वारा स्वास्थ्य सहायता केंद्र का संचालन किया जा रहा है। सतत जीविका पार्जन योजना के तहत कुल 4 हजार 2 सौ 38 लाभार्थियों को जोड़ा गया है, जिनको राशि उपलब्ध कराकर स्वरोजगार से जोड़ा गया है। मंत्री ने मेले में लगे सभी स्टाल का निरीक्षण किया। रोजगार मेले में 13 कंपनियों के स्टाल लगाए गए थे। इस संबंध में बीपीएम कन्हैया कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 765 लोगों ने रोज़गार के लिए निबन्धन कराया। सभी चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर चयन पत्र दिया जाएगा। जिसे जीविका कार्यालय से हस्तगत करा दिया जाएगा। जिन्हें निश्चित समय पर अपनी कंपनी में योगदान देना होगा। मिथिला परंपरा के अनुसार दोनों मंत्रियों को जीविका दीदी द्वारा मिथिला पेंटिंग एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। मंत्री द्वारा जिले के जीविका दीदी द्वारा बेहतर कार्य करने के लिए 45 जीविका द्वारा संशोधित ग्राम संगठनो को 3 करोड़ 11 लाख 55 हजार रुपये का चेक दिया गया। 130 जीविका द्वारा संशोषित स्वंय सहायता समूहो को 3 करोड 35 लाख का चैक दिया गया। वहीं 215 ससत जीविकापार्जन योजना से जुडे लाभार्थियो को 64 लाख 76 हजार का चैक दिया गया।कार्यक्रम का संचालन जीविका किशनपुर के एरिया काॅडिनेटर रजनी वर्मा द्वारा किया गया।इस मौके पर जिला पदाधिकारी कोशल कुमार, पुलिस कप्तान शैशव यादव, डीडीसी मुकेश कुमार, बीडीओ शिवेश कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, सीओ रवीन्द्र कुमार चौपाल, जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार शहनी, बीपीएम कन्हैया सिंह, मजहर कासिम, रामाकांत मंडल, रवि शेखर सिंह, रंजीत कुमार, किरण कुमारी, लीला कुमारी, सुधा देवी, संजू कुमारी, वर्षा कुमारी, ममता कुमारी, बबीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

संवाददाता :- इन्द्रभूषण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर