अड़रियासंग्राम (मधुबनी) से गौतम झा कि रिपोर्ट
बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, चाहे बात उच्च शिक्षा की हो या आत्मनिर्भरता की । अंधराठाढ़ी प्रखंड स्थित हरड़ी पंचायत अंतर्गत भभाम गांव की साक्षी ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लगन, मेहनत और आत्मविश्वास हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं । साक्षी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतिष्ठित ‘जेईई मेंस परीक्षा’ में 372वीं रैंक हासिल कर न केवल अपने माता – पिता बल्कि पूरे गांव और समाज को गौरवान्वित किया है ।
विशेष बात यह रही कि साक्षी ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के केवल स्वाध्याय के बल पर प्राप्त की । उन्होंने यह उपलब्धि अपने घर पर रहकर, माता – पिता के मार्गदर्शन में निरंतर अध्ययन के माध्यम से हासिल की । यह आज के समय में दुर्लभ उदाहरण है, जब अधिकांश छात्र महंगी कोचिंग संस्थाओं पर निर्भर रहते हैं । साक्षी के पिता श्री राजेश झा और माता श्रीमती भव्या देवी दोनों ही शिक्षक हैं । वर्तमान में वे पूर्वी चंपारण जिले के चकिया प्रखंड में अध्यापन का कार्य कर रहे हैं । परिवार में शिक्षा का माहौल होने के कारण साक्षी को बचपन से ही पढ़ाई – लिखाई में विशेष रुचि थी । मैट्रिक और इंटर की परीक्षा साक्षी ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की और अब जेईई जैसी कठिन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्र की पहचान बढ़ा दी है । इस सफलता के पीछे एक प्रेरणादायक कहानी भी जुड़ी है । साक्षी ने एक पत्रिका में प्रकाशित ‘अनसंग यात्री’ नामक लेख पढ़ा, जो आविष्का शर्मा नामक महिला की जीवन यात्रा पर आधारित था । इस लेख ने साक्षी को गहराई से प्रभावित किया और उन्होंने पारंपरिक विषयों के बजाय स्वाध्याय को अपनाते हुए आत्मनिर्भर होकर तैयारी करने का निश्चय किया । साक्षी की सफलता ने पूरे गांव में खुशी का माहौल बना दिया है । उनके चाचा देवनारायण झा, अशोक, अरुण झा, राजीव और चुलबुल उग्र मोहन झा, आनंदमोहन झा, विकास, भाष्कर सहित पूरे परिवार व ग्रामवासियों में गर्व की भावना है । सभी ने साक्षी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं । साक्षी का कहना है कि यदि मन में लक्ष्य प्राप्ति का जुनून हो और समर्पण के साथ मेहनत की जाए, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता । ठेठ ग्रामीण परिवेश में रहकर भी उन्होंने यह दिखा दिया कि असंभव कुछ भी नहीं । उनकी यह सफलता खासकर उन छात्राओं और छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं । साक्षी ने यह सिद्ध कर दिया कि पढ़ाई में ‘कोचिंग जरूरी’ यह एक मिथक है । सच्चा संकल्प और समर्पण ही सफलता की कुंजी है ।
