पिपरा (सुपौल): छेड़कानी एवं मारपीट के विरोध में हेडमास्टर के विरुद्ध खूब नारेबाजी की गयी। मामला पिपरा प्रखंड क्षेत्र के जय कुमार उच्च विद्यालय रतौली – जरौली कि है। जहाँ बुधवार को एक वर्ग 9 की छात्रा के साथ विद्यालय के ही छात्र द्वारा जबरदस्ती हाथ पकडकर झारी मे ले जाने का मामला आया है। छात्रा की माँ कुंदन देवी ने बताई की मेरी बेटी को विद्यालय के ही छात्र ने जबरदस्ती हाथ पकडकर विद्यालय के पीछे ले गया तथा छेडकानी करने लगा जब मेरी बेटी इसका विरोध किया तो वो मेरी बेटी को मारने लगा तथा मेरी बेटी को घायल कर दिया इसी बीच जब मेरी बेटी हल्ला किया तो स्कूल में काम कर रहे लेबर मिस्त्री ने जाकर उन्हें छुड़ाया। फिर उसके बाद वो लडका अपने दोस्तों को फोन करके मंगाया फिर 5- 10 की संख्या में लडका सब आया तथा मारपीट करने लगा। इसी बीच घटना जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस की गारी पहुची जहाँ सैकडो की संख्या में महिलाओं ने विद्यालय परिसर में पहुंच कर पुलिस गारी के आगे नारेबाजी करने लगा। नारेबाजी कर रहे महिलाओं का कहना था कि विद्यालय प्रधान प्रभु कुमार को इस विद्यालय से हटा दो क्योंकि इससे पूर्व भी इस तरह की घटना हुई लेकिन प्रधान ने मामले को रफा-दफा कर दिया। हालांकि बुधवार को विद्यालय प्रधान छुट्टी पर था। फिर इसके बाद थाना अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेकर सबको समझा बुझा कर फिलहाल मामला को शांत किया तथा आरोपी के विरूद्ध कारवाई करने का आश्वासन दिया। इधर प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में बच्चे के द्वारा फुटबॉल खेला जा रहा था उसी से उसको चोट लगा है। खैर मामला क्या है ये तो जाँच का विषय है फिलहाल विद्यालय परिसर में ग्रामीणों ने धरना पर बैठ गया है।
संवाददाता :- इन्द्रभूषण