पिपरा (सुपौल): दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में बुधवार को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह के अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल, पुअनि मुकेश कुमार सिंह, राहुल कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि निशांत कुमार उर्फ नेहरू पिपरा नगर अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल ने बैठक में मौजूद सभी लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोक आस्था का पर्व सभी लोग सोहार्द पूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनावे. पूजा समिति सारी तैयारियां पूरी कर ले ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो। वहीं थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि बगैर लाइसेंस लिए मेला का आयोजन नहीं करेंगे प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है पूजा समिति के द्वारा नामित भोलेंटियर का बायोडाटा प्रशासन को मुहैया कराया जाय, सड़क किनारे दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाय. मेला में साउण्ड बजाने के लिए परमिशन लेनी होगी उसके बाद अश्लील गाना बजाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। खासकर मूर्ति विसर्जन के दौरान इस ओर ध्यान देना अनिवार्य है। मेला के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है अश्लील हरकतें करने वाले असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। साफ सफाई का खास ख्याल रखना होगा। बैठक में मौजूद मेला समिति के सदस्यों ने भी अपनी बात रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने की मांग किए। मौके पर मुखिया हरिनंदन मंडल, मुखिया मसरूदीन, मुखिया प्रतिनिधि नवीन कुमार मंडल, अजय पासवान, बमबन वर्मा, बिनोद गुप्ता, मनीष कुमार भारती उर्फ़ ओम जी, संतोष आनंद, शत्रुघ्न कुमार, हरीहर मंडल, जियानंद सिंह, बिनोद मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
संवाददाता :- इन्द्रभूषण