कटैया-निर्मली (सुपौल): पिपरा प्रखंड स्थित नगर पंचायत पिपरा में कचरा डंपिंग यार्ड नही होने से सड़क किनारे फेंके गए कचरा से निकल रहा दुर्गंध लोगो के लिए परेशानी बढ़ रही है। सड़क किनारे जमा कचरा के दुर्गंध से आसपास बसे लोग काफी परेशान है लोगो का नगर पंचायत पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि कचरा उठाव को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नही की गई। गौरतलब है कि नवगठित पिपरा नगर पंचायत गठित होने के उपरांत पिपरा बाजार सहित आसपास के इलाकों से जमा किये गए कचरे को त्रिवेणीगंज पिपरा मार्ग स्थित वार्ड नं 11 में सड़क किनारे ही कचरे को फेंका जा रहा है। जहां वार्ड नं 7 की लोगो ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि कचरे की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडराने लगा है साथ ही एनएच 327 के किनारे फेंके गए कचरे से निकल रही तेज बदबू से राह चल रहे लोग भी परेशान है बदबू इतनी तेज है कि लोगो को नाक पर रुमाल लेकर चलना पड़ता है। दर्जनों लोगो ने बताया की कचरे की वजह से सड़क किनारे वन विभाग द्वारा लगाए गए कई कीमती पेड़ सुख गए या फिर कचरे को जलाने के लिए लगाए गए आग की वजह से सुख गए इसे लेकर भी लोगो ने कई तरह के सवाल उठाए है। स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी सुपौल से समस्या के निदान मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे है जिससे स्थानिय लोगो को इस समस्या से मुक्ति मिल सके। वहीं मामले के संबंध में नगर अध्यक्ष मनोज कुमार मन्नू ने बताया कि नवगठित नगर पंचायत पिपरा में सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण कचरा प्रबंधन भवन, बस स्टैंड, नगर पंचायत कार्यालय नहीं बन पाया है जिसको लेकर नगर अध्यक्ष द्वारा सीओ रविन्द्र चौपाल को जानकारी दी गई है कि सरकारी जमीन उपलब्ध करवाने को लेकर और जैसे ही सीओ साहब द्वारा जमीन की एनओसी मिलेगा जल्द भवन निर्माण कर दिया जायेगा।
संवाददाता :- इन्द्रभूषण