पिपरा (सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत लड़की अपहरण मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पिपरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में थाना क्षेत्र के एक लड़की की हुए अपहरण के मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा पिपरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसका थाना कांड संख्या 243/23 दर्ज किया गया था। उक्त कांड के नामजद अभियुक्त रातौली पंचायत के बेलोखरा निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र बीसो कुमार जो फरार चल रहे थे जिसकी सूचना मिली और मौके पर पुलिस पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाया जहां मंगलवार को न्यायिक हिरासत सुपौल भेज दिया गया। संवाददाता :- इन्द्रभूषण