Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारथुमहा पंचायत में किया गया जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन।

थुमहा पंचायत में किया गया जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन।

पिपरा (सुपौल): पिपरा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत थुमहा पंचायत स्थित कचरा भवन के बगल में अर्धनिर्मित जीविका भवन प्रांगण में मंगलवार को लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन समस्या का समाधान और सुझाव के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ शिवेश कुमार सिंह एंव सीओ रविंद्र कुमार चौपाल ने किया जहां मुख्य अतिथि अपर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ अनंत कुमार, और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मनीकांत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ अनंत कुमार ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में लोगों के द्वारा शिकायत और सुझाव सामने आए हैं। दोनों ही स्थिति में लोगों को व्यवस्था समझाते हुए उनकी समस्याओं को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम आवास योजना, जल नल योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, राशन कार्ड, कल्याण, संखिकी, श्रम प्रवर्तन, छात्रवृति, आंगनबाड़ी, राजस्व विभाग व अन्य विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा पंचायतों में चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और पदाधिकारी सीधे एक-दूसरे से रुबरू हो रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसंवाद कार्यक्रम में दी जा रही है, ग्रामीणों को कई अन्य महत्वपूर्ण योजना की जानकारी भी मिल रही है। इसके साथ ही पदाधिकारी भी ग्रामीण की समस्या से ऑन द स्पॉट अवगत हो रहे हैं। ताकि जन समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। इस मौके पर बीपीएम कन्हैया कुमार सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रितेश रंजन, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेश कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी कुमार बबलू, सहायक तकनीकी प्रबंधक रमेश कुमार, उप मुखिया रविंद्र कुमार रवि, कृष्णबहादूर चौधरी, प्रकाश कुमार, उमेश मंडल, संकर कुमार, चंदू मंडल, लाल पासवान, शैलेन्द्र कुमार, प्रभाष कुमार, प्रभू साह, मोहम्मद सत्तार आलम, उमेश कुमार चौधरी, पैक्स अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी सहित स्वच्छता पर्यवेक्षक कुंदन कुमार के साथ स्वच्छता कर्मी मौजूद थे।

संवाददाता :- इन्द्रभूषण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर