Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्ववती...

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्ववती महिलाओं की चिकित्सकिय जांच किया गया।

पिपरा (सुपौल): पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरा में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से सभी गर्ववती महिलाओं की चिकित्सकिय जांच किया गया। जिसमें परिवार नियोजन परामर्श, ए एन सी, बी पी, लैब जाँच, दवा सहित विभिन्न स्टॉल लगाया गया था, इस कार्यक्रम की देखरेख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस के चंद्रा के द्वारा किया गया। मालूम हो कि प्रत्येक महीने के 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का पूर्ण जाँच किया जाता है, जिसमे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग एक सो गर्भवती महिलाओं का चिकित्सीय जांच किया गया। जिसमें 2 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है। प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रेम रंजन ने बताया क्षेत्र से आए सभी गर्भवती महिलाओं की कुल 14 प्रकार की जांच की गई, सभी गर्भवती महिलाओं के लिए विभागीय स्तर से नास्ता का भी प्रबंध करवाया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के चंद्रा, डॉ बी0 बी0 सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉक्टर रंजित राम स्वास्थ्य प्रवंधक प्रेमचंद्र रजत, शिवेंद्र कुमार, राकेश कुमार, एएनएम ममता कुमारी, खुशबू कुमारी, नूतन प्रभा, सिंपी कुमारी, विजेता कुमारी, सिंकु कुमारी, रानी कुमारी, अर्चना कुमारी, रंजना भारती समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

By: Inder Bhushan

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर