Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीयकिसान सलाहकार के पद हेतु प्रारूप मेघा सूची एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की...

किसान सलाहकार के पद हेतु प्रारूप मेघा सूची एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की प्रारूप सूची का प्रकाशन

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में किसान सलाहकार के पद हेतु प्रारूप मेघा सूची एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की प्रारूप सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।

बताते चलें कि किसान सलाहकार चयन हेतु विज्ञापन संख्या PR 6920 दिनांक 15 / 10 / 2014 के आलोक में किसान सलाहकार के रिक्त पदों पर चयन हेतु प्रारूप मेघा सूची एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की प्रारूप सूची का प्रकाशन मधुबनी जिले के एनआईसी के वेबसाइट पर, साथ ही साथ जिला कृषि कार्यालय संयुक्त कृषि भवन, महिनाथपुर रामपट्टी, मधुबनी के सूचना पट पर जारी कर दिया गया है।

जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थी इस संबंध में किसी प्रकार का दावा / आपत्ति स्वाभिप्रमाणित प्रमाण पत्र साक्ष्य के साथ जिला कृषि कार्यालय के ईमेल daomadhibanibihar1@gmail.com या जिले जिला कृषि कार्यालय, संयुक्त कृषि भवन महिनाथपुर, रामपट्टी, मधुबनी में हार्ड कॉपी के माध्यम से कर सकेंगे। यह दावा / आपत्ति दिनांक 5 से 26 सितंबर 2023 तक किसी भी कार्य दिवस के कार्यालय अवधि पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक में कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य कार्यालय माध्यम से दावा / आपत्ति करने पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिनांक 26 सितंबर 2023 के उपरांत किसी प्रकार का दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर