आज मधुबनी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो पदयात्रा शहर में मार्च कर निकाला।सबसे पहले संविधान निर्माता अंबेडकर जी आदम प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पद यात्रा बाटा चौक होते हुए स्टेशन चौक पर पहुंचा जहां यह महती सभा में तब्दील हो गया।सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा कि श्री राहुल गांधी जी आज ही के दिन भारत जोड़ो पदयात्रा का आरंभ कर लगातार 145 दिनों तक 3500किलोमीटर की दूरी तय कर देश में बढ़ रहे नफरत,हिंसा,आक्रोश को प्रेम, भाईचारा और मुहब्बत में बदलने का पैगाम दिया।एक तरफ सरकार देश में नफरत झूठ और प्रोपेगेंडा का सहारा लेकर सरकार में बना रहना चाहती है दूसरी तरफ हमारे नेता नफरत छोड़ो भारत जोड़ो पदयात्रा कर देश में प्रेम भाईचारा का संदेश देती है।असल में मोदी सरकार देश की जनता का ध्यान ज्वलंत समस्या मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी एवं घोटालों से हटाने के लिए हमेशा नफरत फ़ैलाने का काम करती है। भाजपा सरकार INDIA नाम से इस कदर डर गई है की वैसे सभी संस्थान जिसमें इंडिया शब्द है उस नाम को बदलने का सोच रही है ये सरकार की हताशा को प्रदर्शित कर रही है। वक्ताओं में मुख्य रूप से किसान नेता हिमांशु ,डिप्टी चेयरमैन अमानुल्लाह खान, पूर्व प्रदेश संगठन सचिव कृष्णकांत झा गुड्डू, विजय कुमार झा भोला,नसीरूल हसन,जिला परिषद सदस्य तजादुद्दीन, प्रदेश डेलिगेट ज्योति झा,मीना देवी कुशवाहा,बबिता चौरसिया,मीनू पाठक, अनुरंजन सिंह,अशोक कुमार,अविनाश झा,सत्येंद्र पासवान, अकिल अंजुम,बिपिन झा, कौशल चौधरी, मुकेश झा,गुड्डू अजहर,हाशिम जी, सुनील झा, संजय झा,मिथिलेश झा,सुरेंद्र महतो,आलोक झा,सुरेश चंद्र झा रमन,सुरेंद्र झा मोहम्मद तौफीक ।