खुटौना के शुभम को UPSC 2022 में 41वां स्थान : मधुबनी ज़िला के खुटौना के शुभम ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 41वां स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता से मधुबनी ज़िला वासी सहित पूरे मिथिलवासियों का नाम रौशन हुआ है। शुभम के परिजनों ने बताया के वो शुरू से ही मेधावी रहा है। उनके पिता दिनेश कुमार लौकहा मिडिल स्कूल के प्रभारी हैं। शुभम ने दसवीं पूर्णिया के विद्या बिहार आवासीय स्कूल से पास किया था।
जिसके बाद शुभम ने फिर दिल्ली के हंसराज कॉलेज में दाखिला ले लिया, और वहीं से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। आपको बता दें के ये शुभम का UPSC परीक्षा में पहला प्रयास था, और उसे अपने पहले प्रयास में ही यह सफलता प्राप्त हुई है। उसकी सफलता की खबर से इलाके के लोग खुश हैं। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
शुभम ने बताया कि उन्हें जो जवाबदेही दी जाएगी, वे ईमानदारी और निष्ठापूर्वक इसका निर्वहन करेंगे। शुभम ने ये भी बताया के उसे शुरू से ही यूपीएससी करने की इच्छा थी। परीक्षा देने के साथ ही वे सफलता के प्रति आश्वस्त थे। उन्होंने बताया कि इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता का पूर्ण सहयोग और गुरुजनों की प्रेरणा और आशीर्वाद को देते हैं।
बताते चले के बिहार के मधुबनी ज़िला से कुल 3 मेधावी छात्रों ने UPSC परीक्षा को पास किया है, जिसमें से संदीप झा पूर्व से ही IPS ऑफिसर थे, लेकिन उन्होंने दोबारा परीक्षा दिया और अब वो आईपीएस से IAS बन चुके है।