आज दिनांक 23 मई 2023 को मधुबनी जिला अंतर्गत रहिका प्रखंड के सभी टोला सेवक और तालीमी मरकज़ की संयुक्त बैठक का आयोजन मध्य विद्यालय भौआरा में किया गया बैठक में ग्रीषम अवकाश में 01 जून 2023 से 30 जून 2023 तक समर कैम्प का आयोजन अपने अपने विद्यालय में करने का निर्देश अधिकारी के द्वारा दिया गया ।जिसके उपरांत रहिका प्रखंड के सभी कर्मियों के द्वारा समर कैम्प का बहिष्कार कर दिया गया कि हमलोग समर कैम्प नही चलाएंगे। वर्ग 06 और वर्ग 07 के कमजोर बच्चों को इस भीषण गर्मी के छुट्टी में समर कैम्प के माध्यम से पढ़ाने को कहा गया ।जबकि शिक्षक को 50000 हजार से एक लाख तक महीने मिलता है वो छुट्टी पर रहेंगे और जिसको 9680 रुपया महीने मिलता है वो समर कैम्प चलाएंगे ये सरकार की कहि न कही हम महादलित और अल्पसंख्यक समाज के गरीब कर्मियों के लिए दोहरी नीति है ये खेदजनक बात है ।जबकि हमलोग इस वर्ग के वर्ग शिक्षक भी नही है ।जो शिक्षक 365 दिन में बच्चें को दक्ष नही कर पाए तो किया हमलोग 30 दिनों में दक्ष कर पाएंगे इसलिए हमलोग जिला से लेकर राज्य से लेकर प्रखंड अस्तर तक समर कैम्प का विरोध करते है ।। बैठक में उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष सीताराम महतो प्रखंड अध्यक्ष मो0 तमना प्रखंड सचिव मो0 दिलशाद प्रखंड सचिव राजीव राम उमेश चैधरी दीपक संजय असरफ गुफ़्राना सजदा तंजीला ममता सपना जमाल वकार किस्मत नैमत असरफ विभा अमर कुमार पवन पप्पू जगरनाथ आदि सैकड़ो की जनसंख्या में टोला सेवक तालीमी मरकज़ मौजूद थे ।।