Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारअरुण रॉय ने मेयर पद के लिए किया नामांकन, भीड़ बनी विरोधियों...

अरुण रॉय ने मेयर पद के लिए किया नामांकन, भीड़ बनी विरोधियों के लिए चिंता

अरुण रॉय ने मेयर पद के लिए किया नामांकन, भीड़ बनी विरोधियों के लिए चिंता

Sadaf Kamran: मधुबनी में लगातार प्रत्याशी अपना नामांकन कर रहे है, जिसमे मेयर, उप मेयर एवं वार्ड पार्षद पद पर कई सारे प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। दर्जनों मेयर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर लिया है, मेयर उम्मीदवार के रूप में अरुण राय ने भी अपने हज़ारों समर्थकों के साथ डीआरडीए भवन पहुंच कर नामांकन करवाया, जिसमे हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

                   नामांकन के बाद मेयर प्रत्याशी अरुण रॉय

आपको बता दें कि डीआरडीए के सभागार में सातवें दिन कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन दाखिल 3 बजे तक चलता रहा। मेयर उम्मीदवार अरुण राय ने नामांकन के बाद टाउन क्लब फील्ड में एक सभा का आयोजन भी किया था, जिसमे शहर के कई दिग्गज लोग भी शामिल हुए थे।

सभा को संबोधित करते हुए अरुण राय ने कहा कि इतनी भीड़ देख के मन गदगद हो गया, मुझे विश्वास है कि आप अपना क़ीमती वोट जरूर हमे देंगे। उन्होंने कहा कि शहर में जो भी समस्या है, उनका समाधान करना मेरा कर्तव्य होगा। उन्होंने बताया के मेयर बनते ही मैं सबसे पहले शहर में शिक्षा, नाला, कैनाल, शौचालय, पानी जैसी मुलभुत समस्याओ का निदान प्राथमिकता के आधार पर करूँगा। उन्होंने कहा के मैं आप सभी के बीच विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरा हूँ, मेरी जीत आप सबकी जीत होगी, मेरे साथ साथ आप सब भी मेयर बनेंगे। आगे उन्होंने कहां की अभी आप सब देखते होंगे कि कितने ऐसे नेता है, जो कार्य करने का दावा तो करते है मगर जब बात होती है कार्य करने की तो वो कार्य नहीं करते है। यही वजह है के मधुबनी की जनता ने मुझे चुनावी क्षेत्र में उतारा है, ताकि मैं मधुबनी की सभी समस्याओं का निदान कर सकूं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि अगर मैं जीता तो शहर में जितनी भी समस्या है, सभी को खत्म करूँगा। अंत में श्री रॉय ने इस मौके पर हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ता और समर्थकों को धन्यवाद कहा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर