मधुबनी: सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में मधुबनी के निवासी सीतेश महासेठ के पुत्री श्रेया महासेठ ने 96.4% नंबर लाकर मधुबनी का नाम रोशन किया है।मधुबनी के निवासी सीतेश महासेठ के पुत्री श्रेया महासेठ ने सीबीएसई बारवीं फाइनल की परीक्षा में 96.4% नंबर लाकर पूरे परिवार का मान व सम्मान को बढ़ाया है।
डेल्ही पब्लिक स्कूल नई दिल्ली से नामांकन लेने के बाद ने सीबीएससी बारवीं की परीक्षा दिया और 96.4% नंबर लाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। सभी विषयों में अच्छे नंबर लाने के बाद श्रेया की सफलता को लेकर पूरे क्षेत्र में मेधावी छात्र होने से उसकी चर्चा जोरों पर है। श्रेया के पिता ने बताया कि शुरू से ही श्रेया परिश्रमी, लगन से पढ़ने वाली छात्रा रही है। आगे चलकर श्रेया कुछ ऐसा करना चाहती है, जिससे कि देश और समाज का नाम रोशन कर सके।श्रेया ने बताई कि सही दिशा में मेहनत किया जाय तो कुछ असंभव नही है।।