Monday, January 13, 2025
No menu items!
HomeबिहारMadhubani नगर निगम से Amanullah Khan होंगे डिप्टी मेयर उम्मीदवार, 15 को...

Madhubani नगर निगम से Amanullah Khan होंगे डिप्टी मेयर उम्मीदवार, 15 को करेंगे नामांकन

मधुबनी: मधुबनी नगर निगम से डिप्टी मेयर के कैंडिडेट होंगे अमानुल्लाह खान। डिप्टी मेयर उम्मीदवारी को लेकर अमानुल्लाह ख़ान ने बताया कि हम ने एन.आर कटा लिया है और फैसला लिया है के दिनांक 15/5/2023 दिन सोमवार को दिन के 11: 30 बजे डीडीसी कार्यालय में R O के समक्ष नामांकन करूंगा।

आगे डिप्टी मेयर प्रत्याशी ने बताया के मधुबनी को पहली बार नगर निगम का दर्जा प्राप्त हुआ है और मेरी मनसा साफ़ है, मेरा समाज के हर तबके से अपना रिश्ता पिछले 30 वर्षों से रहा है, यह पहला मौका आया है जब एक वार्ड से लेकर 45 वार्ड तक की जनता मेयर और डिप्टी मेयर को अपना मत देगी, इस वक्त इस प्रजातंत्र में हर एक को आजादी है चुनाव लड़ने की, इसलिए मैंने फैसला किया है के मैं इस दफा मधुबनी नगर निगम क्षेत्र से डिप्टी मेयर पद हेतु चुनाव लड़ूंगा। चूंकि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूँ, और समाज से जुड़ा रहब हूँ, इसलिए पहले भी मैन बहुत सारी सामाजिक जटिल समस्याओं का अपने स्तर से निदान करने का काम किया है, आज वक्त आ गया है कि मैं मतदाता मालिक के सामने अपनी उम्मीदवारी देकर विजय सुनिश्चित करने का प्रयास करूँ। आगे उन्होंने कहा के मैं प्रेस के माध्यम से मधुबनी नगर निगम की समस्त जनता से अपील करना चाहता हूं कि आप अपने वोट का इस्तेमाल सोच समझकर कीजिए। मैं मधुबनी नगर निगम में जो मूलभूत समस्याएं हैं, जटिल समस्याएं हैं उसके निदान हेतु अग्रसर रहने का निगम की जनता को आश्वासन देता हूँ और यह उम्मीद करता हूं के मुझे लोग अपना आशीर्वाद जरूर देंगे। मुझे यकीन ही नहीं बल्कि पूरे विश्वास है के मधुबनी मगर निगम क्षेत्र का हर तबका हिन्दू-मुस्लिम एकता और समाज कल्याण के लिए मुझे जरूर सहयोग करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर