Bihar: मधुबनी में लगातार बढ़ रहे गोलीकांड से ना सिर्फ मधुबनी शहर बल्कि मधुबनी के ग्रामिण क्षेत्रों में भी लोगों के बीच दहशत का माहौल है। मधुबनी में कुख्यात इनामी अपराधी रोहित यादव का तांडव कम नहीं हो रहा है।
बीते दिनों मधुबनी ज़िला के रामपट्टी गांव के निवासी दीपक यादव की हत्या कर दी गई थी। आज जन अधिकार पार्टी के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मधुबनी के रामपट्टी गांव पहुँच दीपक यादव के घर गए और उनके परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
नेता अपराधी मिलकर कर रहे तांडव:
पप्पू यादव ने कहा के आखिर अपराधियों को प्रदेश में इतनी तांडव के लिए छूट और साहस कहां से मिलती है? मेरा तो साफ मानना है कि अपराधियों, माफियाओं और नेताओं के सांठगांठ की वजह से हत्या सरेआम हो रही है। इसलिए मेरा मानना है कि जिस तरह से पागल हाथी या सांप को मानवता की रक्षा के लिए मार दिया जाता है। इन हत्यारे अपराधियों को भी उसी तरह से एनकाउंटर कर दिया जाए।
#pappuyadav #madhubani #bihar #hindustanimedia #biharnews #viral