Madhubani: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आज मधुबनी के चकदह पोखर स्थित विश्वकर्मा मंदिर के निकट सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विश्वकर्मा पूजा समिति के द्वारा किया गया, जहां मुख्य अतिथि भावी मेयर प्रत्याशी अरुण राय को आयोजनकर्ताओं के द्वारा पाग दुपट्टा के अलावा शॉल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री राय ने कहा कि मैं पिछले 20 सालों से गरीब और निसहाय का सेवा करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं बल्कि बेटा हूँ, अगर आप मुझे मेयर के गद्दी पर बैठाते है तो मेरा वादा है कि लूट खिसोट नाम की कोई चीज नहीं रहेगी, चकदा से मेरा पुराना रिश्ता रहा है।
वही स्टेज पर आकर पुरुष के अलावा स्त्रियों ने भी अरुण राय को आशीर्वाद दिया और कहां कि हम सभी ने मन बना लिया है की अरुण राय को ही मेयर बनाना है।ज्ञात रहे की सैकड़ों की तादाद में स्त्री और पुरुष मौजूद थे जिन्होंने ताली बजाकर अरुण राय के भाषणों का स्वागत किया, वही श्री अरुण ने एक बूढ़ी औरत का पांव छू कर आशीर्वाद लिया।
#Madhubani #Bihar #MayorElection