बॉलीवुड की अदाकारा व सोशल एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर ने जनवरी में अपनी एक पोस्ट से हिंट दिया था कि वो प्यार में हैं, दरअसल उसी दौरान स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरेज कर लिया था। स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं।
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अक्सर अपने राजनीति विचारों को लेकर खबरों में रहती हैं लेकिन अब उनकी जिंदगी में एक ‘पॉलीटिकल एंट्री’ हो गई है। आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद (Fahad Ahmad) से कोर्ट मैरेज कर ली है। फहाद अहमद ने NRC CAA के ख़िलाफ़ जमकर प्रोटेस्ट किया था। स्वरा भास्कर ने शादी इस साल की शुरुआत में 6 जनवरी को ही कर ली थी, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के दिया है। स्वरा ने कुछ समय पहले अपनी और फहाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, पर इस तस्वीर में दोनों के ही चेहरे नहीं दिख रहे थे। लेकिन अब स्वरा ने अपनी जनवरी हुई इस शादी का ऐलान कर दिया है।
https://www.instagram.com/reel/CouLeOhA8-d/?igshid=NWQ4MGE5ZTk=
स्वरा भास्कर ने कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी और फहाद की पूरी लव स्टोरी बताते हुए नजर आ रही हैं, दोनों ने 6 जनवरी को स्पेशल मैरेज एक्टर के तहत अपनी शादी रजिस्टर की है। शादी के बाद की एक तस्वीर में स्वरा रोते हुए भी नजर आ रही हैं।
यानी जनवरी में जिसे स्वरा ने अपना ‘मिस्ट्री मैन’ बना कर दुनिया से मिलवाया था, वो कोई और नहीं स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद हैं।
Source: News 18/ANI/Swara Bhaskar