पिपरा (सुपौल): पिपरा प्रखंड क्षेत्र में महिलाओं ने माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना कर हर्षोल्लास से हरतालिका तीज व्रत सोमवार को धूम-धाम से मनाया। पथरा, निर्मली, जोल्हनिया ,थुमहा’ रामनगर, तुलापट्टी, बसहा आदि जगहों पर महिलाओं द्वारा हरतालिका तीज व्रत हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस व्रत में महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास कर रात में जागरण एवं भजन कीर्तन कर माता पार्वती और शिवजी की पूजा आराधना करती है। इस व्रत में महिलाएं सोलह श्रृंगार कर नए परिधान में फल, फूल, मिठाईयां कपड़े चढ़ाकर दान करती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती ने शिवजी को प्रसन्न करने के लिए मंदार पर्वत के कंदरा मे हरतालिका तीज व्रत की थी। तब जाकर शिवजी प्रसन्न हुए थे और पार्वती के पिता हिमवान ने माता पार्वती का विवाह शिवजी से करवाया। शिवजी ने माता पार्वती से कहा की तुम्हारे पिता हिमवान ने तुम्हारा विवाह भगवान विष्णु से तय कर दिया था। तब पार्वती ने मंदार पर्वत की कंदरा में सखियों के साथ शंकर जी को प्रसन्न कर हरतालिका तीज व्रत किया था। उसी दिन से इस व्रत का नाम हरतालिका तीज व्रत रखा गया। रामनगर पंचायत निवासी पंडित ज्योतिष झा ने कहा कि इस व्रत को करने से धन -धान्य, पुत्र एवं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। यह व्रत सुहागिनों के लिए सभी व्रतों से उत्तम है।