पिपरा (सुपौल): पिपरा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत दीनापट्टी, पिपरा, कटैया, निर्मली, जोल्हनियां में भगवान विश्वकर्मा की जयंती व पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। एन एच 327 ई मार्ग में तिलावे नदी किनारे पिपरा विद्युत केंद्र कटैया विद्युत केंद्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई, बता दें कि लोग इसे विश्वकर्मा पूजा के नाम से भी जानते है भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहले इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है इनको देव शिल्पी भी कहा जाता है। विश्वकर्मा पूजा उद्योगों फैक्ट्री के साथ कल कारखाने वह मोटर गैरेज में बड़ी धूमधाम किया गया, विभिन्न वाहन चालकों ने भी बाबा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया क्षेत्र के हर छोटे बड़े मिस्त्री, मैकेनिक, कारीगरों के साथ लोहा, लकड़ी के काम करने वालों ने भी हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना किया वहीं विद्युत उपकेंद्र पिपरा में जेई शौकत अली कर्मी सुनीन्द्र कुमार, योगेन्द्र मंडल, नीरज कुमार, अरूण, दीपक, संतोष वहीं विद्युत उप केन्द्र कटैया में जेई रोशन कुमार सहित अन्य लाइनमैन सहित लोहा पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक की दुकान डेकोरेशन, आटा चक्की मशीन सहित अन्य छोटे-बड़े सभी दुकानों में भी विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। पुराणों व कथाओं की माने तो भगवान विश्वकर्मा ने देवताओं के लिए अस्त्रों शास्त्रों के साथ साथ विभिन्न देवी देवताओं के मंदिरों का निर्माण किया था। इस दिन विश्वकर्मा पूजा कलाकारों बुनकर सिल्पकारों और औद्योगिक घरानों द्वारा प्राचीन काल से की जाती है। रविवार को पूरे क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से बनाया गया। कई जगहों पर इस बार 18 सितम्बर सोमवार को भी पूजा अर्चना की गई