Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारपटवन के दौरान बिजली करेंट से एक व्यक्ति की मौत।

पटवन के दौरान बिजली करेंट से एक व्यक्ति की मौत।

पिपरा ( सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया माहे पंचायत स्थित वार्ड नंबर 4 मे शुक्रवार की संध्या बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उमेश मंडल (42) अपने खेत को बिज़ली से चलने वालीं मोटर से पटवन कर रहे थे, पटवन समाप्त होने के बाद उमेश ने अपने पुत्र को फोन करके बिजली काट देने की बात कहा, क्योंकि बिजली कनेक्शन उनके घर से ही था, इसी बीच बिजली अपने आप 40 सेकेंड के लिए कट गयीं, इसी बीच उमेश ने समझा कि उनके पुत्र द्वारा बिजली काट दिया गया है और उमेश तार को समेटने लगा इसी बीच बिज़ली आ गया और नंगा तार उनके हाथ में सट गया और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के दो पुत्र गुड्डू कुमार (20) व बिट्टू कुमार(17) तथा पत्नी बेचनी देवी का रो- रो कर हालत खराब हो गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर