Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारविश्वकर्मा पूजा को लेकर 251 कन्याओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा।

विश्वकर्मा पूजा को लेकर 251 कन्याओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा।

पिपरा (सुपौल): एन एच 327 ई सुपौल पिपरा मुख्य मार्ग स्थित प्रखंड क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत में तिलावे पुल के समीप स्थापित बाबा विश्वकर्मा की पूजा को लेकर शनिवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई यात्रा में 251 कुमारी कन्या एवं महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा में शामिल झांकियां मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्रमुख बबलू चौधरी एवं समाजसेवी पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर एस एच 327 सड़क सहित दीनापट्टी के विभिन्न मार्गो से होते हुए तिवालेवनदी पहुंचा जहां पंडित द्वार विधिवत मंत्र उच्चारण कर कलश में जल भरकर पुन: मंदिर प्रांगण पहुंचे। कलश शोभायात्रा को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा इस दौरान एएसआई सुरेंद्र प्रसाद सिंह सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे, कभी धूप कभी छांव के बीच कलश यात्रा में शामिल कन्याओं और महिलाओं के लिए रास्ते में जगह-जगह पानी और सरवत का व्यवस्था किया गया था तपती धूप में गर्म हो गई पक्की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाता रहा ताकि कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानी नहीं हो। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की और भी व्यवस्था की गई थी, आयोजन समिति के प्रमुख पंकज कुमार ने बताया प्रत्येक वर्ष बाबा विश्वकर्मा पूजा यहां धूमधाम से मनाया जाता है इस बार भी काफी संख्या में लोग कलश यात्रा में शामिल हुए और बाबा विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Reported By: Indra Bhushan Kumar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर