देश के गृह मंत्री अमित शाह ने झंझारपुर में नीतीश-लालू पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों का अपना-अपना स्वार्थ है. लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और नीतीश बाबू को हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री बनना है. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू आपकी दाल नहीं गलने वाली नहीं है. प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है .वहां एक बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, यह पूरी तरह से स्वार्थी गठबंधन है. से विपक्ष पर करारा प्रहार किया. उन्होंने लालू यादव व संपूर्ण विपक्ष के भ्रष्टाचार-तुष्टिकरण को लेकर इंडिया गठबंधन को कटघरे में खड़ा किया. अमित शाह ने नीतीश-लालू की तुलना तेल और पानी से किया. उन्होंने कहा कि नीतीश-लालू की जोड़ी पानी और तेल की तरह है. गृह मंत्री शाह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश बाबू स्वार्थ कितना भी ऊपर हो, तेल और पानी कभी साथ नहीं हो सकते. उसमें तेल को कुछ नहीं गवांना है. तेल पानी को ही गंदा करती है. आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है वह गठबंधन आपको भी डूबाने वाला है.
इन लोगों का सिर्फ एक ही काम है तुष्टिकरण. अगर फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री नहीं बनाया तो सीमांचल क्षेत्र एक बार फिर से घुसपैठ बढ़ जाएगा और बिहार में कई तरह की समस्या आ खड़ी होंगे. क्या आप चाहते हैं कि सीमांत क्षेत्र घुसपैठियों से भर जाएI