Monday, December 8, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीयराम मंदिर के हक़ में फैसला देने वाले जस्टिस अब्दुल नज़ीर बने...

राम मंदिर के हक़ में फैसला देने वाले जस्टिस अब्दुल नज़ीर बने गवर्नर, पूर्व जज काटजू बोले…

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बता दें कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच का हिस्सा रहे अल्पसंख्यक समुदाय के इकलौते जज जस्टिस एस अब्दुल नजीर पिछले महीने 4 जनवरी को रिटायर हो गए थे। जिसके बाद से ही उनके राज्यपाल बनने की ख़बरें चर्चा में थी।

इस ख़बर के बाद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज Markandey Katju ने भी अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है के “जस्टिस अब्दुल नज़ीर पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए। जाते जाते नोटबंदी को सही ठहराने का फ़ैसला किया। अयोध्या का फ़ैसला करने वाली बेंच में थे। आज राष्ट्रपति ने उन्हें आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया है।
हरि ॐ”

न्यायमूर्ति नजीर की सेवानिवृत्ति दो बैक-टू-बैक निर्णयों के बाद हुई, जिसमें उनके नेतृत्व वाली एक संविधान पीठ ने नोटबंदी को सही ठहराया था। इसके अलावा उन्होंने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के स्वतंत्र भाषण अधिकार पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर