फूफा का हुआ अपमान, तो बारात में हुआ घमासान.. आपने अक्सर सुना होगा के “फूफा को ख़ुश रखना, कहीं वो नाराज़ ना हो जाये”। मामला उत्तरप्रदेश का है जहां दूल्हे के फूफा को पनीर ना पड़ोसन पर दूल्हे के परिवार वाले नाराज़ हो गए। उत्तरप्रदेश के बागपत में एक शादी समारोह में दूल्हे के फूफा को पनीर न पड़ोसने का अंजाम ऐसा होगा किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
हुआ ये के फूफा की नाराज़गी पर बारातियों ने घरातियों को लाठी डंडे सहित घुसे से मारना शुरू कर दिया… थोड़ी देर घरातियों ने समझाने की कोशिश की, जब वे लोग नहीं माने तो घरातियों ने भी मेहमाननवाजी शुरू कर दी.. और कई बारातियों को अस्पताल पहुंचा दिया। बाद में पुलिसकर्मियों ने आकर मामले को शांत किया।
देखिये ये वीडियो:
इस मामले के बाद लोगों ने ख़ूब मज़ेदार ट्वीट किये है:
फूफा का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान
— Ameeque Jamei (@ameeque_Jamei) February 9, 2023
शादी में दूल्हे के फूफा को पनीर न परोसने का अंजाम देख लो….
यूपी के बागपत का है मामला। #Baghpat #Viralvideo #UttarPradesh pic.twitter.com/gh3nMfVKUV
— Aditya Bhardwaj (@ImAdiYogi) February 9, 2023