Monday, December 8, 2025
No menu items!

अररिया संग्राम से गौतम झा की रिपोर्ट

नता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश महासचिव श्री रंजीत कुमार झा ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा को भारत सरकार द्वारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सौंपा जाना पूरे बिहार, विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। यह जिम्मेदारी भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को वैश्विक मंचों पर मजबूती से रखने की दिशा में एक निर्णायक पहल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ और स्पष्ट नेतृत्व का परिचायक है।
श्री झा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में यह यात्रा न केवल भारत की संप्रभुता और आंतरिक सुरक्षा को लेकर उसकी अडिग सोच को दर्शाती है, बल्कि यह दुनिया भर में यह स्पष्ट संदेश भी देती है कि भारत अब आतंकवाद और उसे समर्थन देने वाली ताकतों को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा। श्री संजय झा जी के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल भारत की रणनीतिक प्राथमिकताओं को दृढ़ता और गंभीरता के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष रख रहा है।
उन्होंने कहा कि श्री संजय झा जी का राजनीतिक अनुभव, संसदीय कार्यों में दक्षता और विदेश नीति की गहरी समझ उन्हें इस भूमिका के लिए सर्वथा उपयुक्त बनाती है। विगत वर्षों में उन्होंने जिस संवेदनशीलता, संयम और राष्ट्रहित को केंद्र में रखकर कार्य किया है, वह इस दायित्व के माध्यम से वैश्विक स्तर पर भारत की आवाज़ को प्रभावशाली स्वर देगा। मिथिलांचल के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है कि इस अंचल के एक जनप्रतिनिधि को वैश्विक कूटनीतिक मंचों पर भारत की नीति और मंशा को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह क्षेत्र के लिए न केवल गर्व की बात है, बल्कि युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।

श्री झा ने अंत में श्री संजय झा जी को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई दी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया, जिनकी सशक्त नीति और दृष्टि के कारण भारत आज विश्व समुदाय में दृढ़ता, सम्मान और आत्मविश्वास के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि श्री संजय झा जी की यह यात्रा भारत के कूटनीतिक हितों को सशक्त बनाने में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर