Monday, December 8, 2025
No menu items!
Homeमधुबनीईंट भट्ठा संचालकों की समस्याओं को अविलंब दूर करे सरकार : ईंट...

ईंट भट्ठा संचालकों की समस्याओं को अविलंब दूर करे सरकार : ईंट निर्माता संघ

अड़रियासंग्राम (मधुबनी) से गौतम झा

अड़रियासंग्राम थाना क्षेत्र के नवानी ग्राम स्थित जगदंबा ईंट उद्योग पर आयोजित स्वागत सम्मान सह प्रीति भोज मे भट्ठा संचालक, समाजसेवी सह स्वतंत्र पत्रकार गौतम झा द्वारा मधुबनी ईंट निर्माता संघ के जिलाध्यक्ष एवं राजद के वरिष्ठ नेता महेश महतो को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री महतो ने कहा कि सिया कमिटी से एन.ओ.सी. नही मिलने के कारण मिट्टी खनन में आ रही बाधा को दूर किया जाए । जी.एस.टी. में बिना इनपुट का टैक्स एक से बढ़ाकर छह परसेंट कर दिया गया, जबकि इनपुट लेने पर पांच से बढ़ाकर बारह परसेंट कर दिया गया । श्री महतो ने कहा कि सरकार द्वारा ईंट का जो अधिसूचित दर निर्धारित है, वह मूल्य ईंट के लागत मूल्य से भी कम है, इसे पुनरीक्षण करने की आवश्यकता की मांग करते हुए श्री महतो ने कहा कि सरकारी कामों में लाल ईंट को प्रतिबंधित करने से दस परसेंट भट्ठा बंद हो गया है । कहा कि इसके फलस्वरूप लोगों द्वारा इस व्यवसाय को छोड़ने से मजदूरों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है । उन्होने कहा कि भारत सरकार के राजपत्र द्वारा परिवहन विभाग द्वारा एक ट्रेलर की लोडिंग क्षमता सात टन कर दिया गया है, परंतु बिहार में अभी भी इसे पांच टन हीं रखकर ओवरलोडिंग का जुर्माना वसूला जा रहा है ।

स्वागत सम्मान सह प्रीति भोज कार्यक्रम में अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व प्रमुख अनूप कश्यप, प्रमोद कुमार अग्नि, अशोक झा, शिक्षक मो. अमजद, गौरीशंकर साह, जदयू नेता अकबर अली गुड्डू, मो. ईफ्तेखार, परमेश्वर मंडल, श्यामसुंदर मंडल, मों. एजाज मुंशीजी, मो. अबरार, संजय रंगोली, वरिष्ठ शिक्षाविद सह पत्रकार प्रोफेसर विश्वनाथ ठाकुर, राजकुमार राजा, शंभू नारायण जन, डॉ. अली हसन, रामाकांत मिश्र, सरफराज सिद्दिकी पप्पू, राजकुमार झा, विकास झा, विष्णु सिंह, रितेश कुमार राय, विशेश्वर कुमार बिंदु, अर्जुन कुमार, गौतम झा अप्पू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर