अड़रियासंग्राम (मधुबनी) से गौतम झा
बीते शनिवार को झंझारपुर कोर्ट में लोक अदालत का उदघाटन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बालेंद्र शुक्ला एवं अन्य गणमान्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए बनाए गए प्रथम बेंच का नेतृत्व एसीजेएम विजय कुमार मिश्र के द्वारा किया गया । इसमें उनके स्वयं के न्यायालय के सभी प्रकार के आपराधिक सुलहनीय मामलों, एसीजेएम -1 एवं एसीजेएम-III, सभी एसबीआई, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक शाखाओं एवं टेलीफोन मामलों के बैंकिंग मामलों की भी सुनवाई शामिल था । वहीं दूसरे बेंच का नेतृत्व मुंसिफ सुमित कुमार कर रहे थे । इस बेंच के अधीन एसडीजेएम रूबी कुमारी, जेएम, प्रथम श्रेणी (रिक्त न्यायालय) के न्यायालय के आपराधिक मामलों तथा पीएनबी, यूबीजीबी, एलडीबी एवं बीओई की सभी शाखाओं के बैंकिंग मामलों को निष्पादन के लिए शामिल किया गया । जबकि तीसरे बेंच का नेतृत्व जेएम प्रथम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव मो. शारिक रहमान द्वारा किया गया था । इस बेंच के अधीन अंकित आनंद, जेएम, प्रथम श्रेणी (रिक्त न्यायालय) के अपने न्यायालय के आपराधिक मामलों और सीबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और शेष सभी अन्य बैंकों की सभी शाखाओं के बैंकिंग मामलों को निष्पादन के लिए शामिल किया गया ।
इन तीनों बेंच में बैंक, टेलीफोन एवं आपराधिक कुल 339 मामलों का निष्पादन कर समझौता राशि समेत कुल 1 करोड़, 18 लाख, 43 हजार 539 रुपए की वसूली की गई । जबकि एसीजेएम 2 विजय कुमार मिश्र के बेंच में सबसे अधिक 108 आपराधिक मामलों का निष्पादन किया गया । जिसमें 34 साल पुराना सीआर 295/91 एवं 27 साल पुराना जीआर 812/98 मामला भी शामिल था ।
