Monday, December 8, 2025
No menu items!
Homeबिहारसर्वसीमा गांव के अच्युतेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में अम्बेडकर की मनी जयंती

सर्वसीमा गांव के अच्युतेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में अम्बेडकर की मनी जयंती

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट

झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत सर्वसीमा गांव निवासी समाजसेवी रामचंद्र राय के द्वारा अच्युतेश्वरनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती दिवस मनाई गई । जहां महादलित बच्चों के बीच उपहार का वितरण भी किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि हमारा विकास तब ही संभव होगी जब अंतिम पंक्तियों के समाज की विकास होगी, सभी को चाहिए कि अंतिम पंक्तियों के लोगो को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु काम करे । इस कार्यक्रम के माध्यम से महादलित बच्चों के बीच शिक्षा के महत्ता को बताये और शिक्षा के प्रति जागरूक किए । उन्होंने कहा कि आंबेडकर जी की त्याग, तपस्या और देश प्रेम के कारण ही हमारी संविधान एक – एक लोगों को आजादी, स्वतंत्रता और सुरक्षा प्रदान करती है । उनके त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । उन्होंने कहा बाबा भीमराव अम्बेडकर जी भी महादलित समाज से ही आते हैं इसलिए हम सबको प्रण लेना चाहिए कि पढ़ लिखकर हम भी बाबा की तरह ही बनें ।

कार्यक्रम में राम कामत, हरिचंद्र राय, झोली पासवान, कामेश्वर ठाकुर, सीता देवी, सुकमारी देवी, विवेक कुमार, सत्यम मल्लिक, अभिनंदन मल्लिक, कार्तिक सदाय, आदित्य सदाय, रति कामत, इंदल यादव सहित गांव के कई गन्यमान्य शामिल हुए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर