अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झंझारपुर कार्यक्रम की सफलता को ले जनसंपर्क अभियान के तहत केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह एवं सांसद संजय झा सोमवार की शाम अड़रियासंग्राम पहुंचे । यहां उन्होने मिथिला हाट का भी परिभ्रमण किया ।
मंगलवार की सुबह अड़रिया आवास पर सांसद संजय झा ने दरभंगा, मधुबनी, सुपौल आदि जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से अवगत होकर समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया । उन्होने उपस्थित आमजनों एवं एनडीए कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जुटकर भाग लेने की अपील की । इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद संजय झा ने बताया कि भागलपुर के बाद पीएम मोदी की मिथिला के विदेश्वरस्थान में होने वाली यह दूसरी सभा एतिहासिक साबित होगी । कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बदौलत मधुबनी सहित पूरे मिथिला का कायाकल्प हो जाएगा । श्री झा ने बताया कि अगले तीन साल के दौरान दरभंगा और मधुबनी जिले के सभी नहरों के पक्कीकरण के साथ हीं नहर के एक साइड में यातायात सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से पक्की सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा ।
सांसद संजय झा ने कहा कि मखान आदि प्रोजेक्ट पर अब बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा । हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने मारीशस के राष्ट्रपति को मिथिला का मखान बतौर गिफ्ट किया है । इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष फूले भंडारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जावेद अनवर, प्रखंड अध्यक्ष ठक्को राय, पूर्व प्रमुख अनूप कश्यप, मुखिया प्रतिनिधि चंदन झा, रणधीर खन्ना, संजय कुमार राम, बेनीपुर के रामनारायण ठाकुर, खाजेडीह के प्रो. कन्हैया झा, मुखिया शत्रुघ्न सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार महतो, विजय महतो, गौतम झा अप्पू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।