Tuesday, July 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारसियासी दिखावे में नहीं, वास्तविकता में काम करते हैं हम: डॉ. विभय...

सियासी दिखावे में नहीं, वास्तविकता में काम करते हैं हम: डॉ. विभय कुमार झ

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट

मिथिलांचल के विकास और हितों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दल लगातार जमीन पर काम कर रहे हैं । युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विभय कुमार झा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल सिर्फ चुनावी मौसम में मिथिला की संस्कृति और परंपराओं की याद करते हैं, लेकिन असल में उनका इससे कोई लेना-देना नहीं होता ।डॉ. झा ने कहा, “कुछ नेताओं को केवल चुनाव के समय ही मिथिला की संस्कृति और परंपराएं याद आती हैं । हाल ही में एक नेता ने माता अहिल्या स्थान जाकर महज दिखावे के लिए पूजा-अर्चना की । मिथिला के लोग इन सियासी ड्रामों को अच्छी तरह समझते हैं और अब वे इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं।”

डॉ. विभय कुमार झा ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी लगातार समाज और संस्कृति के संरक्षण के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है । उन्होंने कहा, “हमारे लिए सबसे पहले बिहार है, और हम सिर्फ बातें नहीं, बल्कि धरातल पर काम करने में विश्वास रखते हैं।”

डॉ. झा ने स्पष्ट किया कि लोजपा का हर कार्यकर्ता बिहार के विकास और मिथिला की संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सियासी दिखावे के बजाय ठोस कार्यों पर जोर देती है, जिससे मिथिलांचल के लोग लाभान्वित हो सकें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर