अड़रियासंग्राम [झंझारपुर] से गौतम झा की रिपोर्ट
ईंट भट्ठा व्यापारियों की जीएसटी की समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया ब्रिक एण्ड टाइल मैन्युफैक्चरर फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल की जीएसटी के जी.ओ.एम. माननीय श्री सम्राट चौधरी जी के साथ पटना में सार्थक वार्ता रही । वार्ता में संरक्षक श्री अनंत नाथ सिंह जी, संरक्षक श्री अशोक तिवारी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमवीर सिंह भाटी जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री मुरारी कुमार मुन्नू जी, प्रदेश महामंत्री श्री गोपी श्रीवास्तव जी, श्री जय करन गुप्ता जी, बिहार महामंत्री श्री प्रभात गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे ।