अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
उक्त बातें श्यामा मंदिर में डॉ.सोमेश्वर नाथ झा ‘दधीचि’ द्वारा श्यामा माय के पंचोपचार पूजन एवं परिक्रमा के बाद राज्यसभा सांसद सह पर्यटन,संस्कृति एवं परिवहन संसदीय समिति के चेयरमैन संजय कुमार झा ने कहीं ।न्यास समिति की ओर से समेकित रूप से माँ के आशीर्वाद स्वरूप चुनरी, माला, माँ श्यामा संदेश स्मारिका और स्मृति प्रतीक के रूप में श्यामा माय का तैल चित्र भेंट कर अभिनंदित किया गया ।
अभिनंदन के पश्चात राज्यसभा सांसद ने अपने विधान पार्षद निधि से बने विवाह भवन की चर्चा की जिस पर न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व कुलपति डॉ.एस.एम.झा ने कहा कि न्यास की विगत बैठक में विवाह भवन के नवीनीकरण हेतु बजट स्वीकृत है धरातल पर जल्द ही काम दिखेगा ।
इस अवसर पर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो.जयशंकर झा ने याज्ञवल्क्य तपोभूमि जगवन को राज्यसभा सांसद द्वारा अपने एजेंडे में सम्मिलित करने हेतु साधुवाद दिया।
मौके पर न्यास समिति की प्रभारी सह-सचिव श्रीमती मधुबाला सिन्हा, डॉ.संतोष पासवान, प्रभारी प्रबंधक रामनाथ झा, वरिष्ठ पत्रकार सह वार्ड पार्षद नवीन सिन्हा, प्रो.आनंद मोहन झा, नरेश मिश्र आदि मौजूद थे।
विदित हो कि विगत वर्ष माँ श्यामा के दर्शन को पधारे तत्कालीन महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को भी आचार्य डॉ.सोमेश्वर नाथ झा दधीचि ने ही पंचोपचार पूजन करायी थी ।