Sunday, July 27, 2025
No menu items!
Homeबिहारमार्तण्ड महोत्सव, झंझारपुर परसाधाम की सफलता को ले मंत्री नीतीश मिश्र ने...

मार्तण्ड महोत्सव, झंझारपुर परसाधाम की सफलता को ले मंत्री नीतीश मिश्र ने जताया आभार ,जनभावनाओं के अनुरूप मार्तण्ड महोत्सव को मैंने पुनः 2 दिवसीय रूप में मनाने हेतु प्रयास किया

अररियासंग्राम झंझारपुर से गौतम झा कि रिपोर्ट

बिहार सरकार के पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन मधुबनी द्वारा झंझारपुर विधानसभा अंतर्गत परसाधाम में आयोजित दो दिवसीय “मार्तन्ड महोत्सव-2025” कल भव्यतम रूप में सम्पन्न हुआ।

ध्यातव्य है कि वर्ष 2011 से मार्तण्ड महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। कोरोना काल में 2 वर्ष इसका आयोजन नहीं हो सका। प्रारम्भ में यह महोत्सव 2 दिवसीय था किंतु कतिपय कारणों से बाद में सिर्फ 1 दिन इसका आयोजन होने लगा था। इस वर्ष जनभावनाओं के अनुरूप मार्तण्ड महोत्सव को मैंने पुनः 2 दिवसीय रूप में मनाने हेतु प्रयास किया और आयोजन की राशि में भी वृद्धि की गई है जिससे इसकी भव्यता और भी अधिक बढ़ गयी है।

“मार्तण्ड महोत्सव-2025” के उद्घाटन का अवसर मुझे प्राप्त हुआ। इस दौरान मधुबनी जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती बिंदु गुलाब यादव जी, उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार यादव जी, जिला स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सह जद(यू) के मधुबनी जिलाध्यक्ष श्री फुले भंडारी जी, भाजपा संगठन जिला झंझारपुर के जिलाध्यक्ष श्री बच्चा बाबू कामत जी, झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, परसा पंचायत के मुखिया श्री शत्रुघ्न सिंह जी, परसाधाम मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री विभूति सिंह जी एवं झंझारपुर अनुमंडल के पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।

निश्चित ही इस आयोजन से स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ अन्य कलाकारों को भी एक बेहतर मंच प्राप्त हुआ है। साथ ही आमजन में भी इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहपूर्ण वातावरण रहा। झंझारपुर अनुमंडल प्रशासन, मधुबनी जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग को “मार्तण्ड महोत्सव-2025” के भव्य आयोजन हेतु हार्दिक बधाई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर