Thursday, July 10, 2025
No menu items!
Homeबिहारझंझारपुर के परसाधाम मे दो दिवसीय मार्तण्ड महोत्सव का हुआ भव्य समापन

झंझारपुर के परसाधाम मे दो दिवसीय मार्तण्ड महोत्सव का हुआ भव्य समापन

अड़रियासंग्राम [झंझारपुर] से गौतम झा की रिपोर्ट

झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत परसाधाम में आयोजित दो दिवसीय मार्तण्ड महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया । एसडीएम कुमार गौरव ने महोत्सव को सफल बनाने में अपना सहयोग देने वाले कर्मियों, अधिकारियों, पुलिस के जवानों एवं कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह महोत्सव संपूर्ण मिथिलांचल क्षेत्र के धरोहर के रूप में चर्चित हो गया है । उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का यह एक सर्वोत्तम मंच बन गया है। पूर्व के वषों में एक दिवसीय महोत्सव होने के कारण स्थानीय कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन का मौका कम मिला करता था । वर्ष 2025 से महोत्सव को दो दिवसीय होने से अब स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे । इसके लिए उन्हें भी मौका दिया जाएगा । इस महोत्सव पर अपनी उदगार व्यक्त करते हुए एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि मिथिलांचल क्षेत्र में कलाकारों की कमी नहीं है । अपनी मातृभाषा मैथिली सहित हिंदी आदि भाषाओं में अपनी गायकी से दर्शकों को झंकृत कर दिया है ।

दूसरे दिन के महोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय एवं राज्य स्तर व बॉलीवुड के कलाकारों ने मंच साझा किया । गायिका पुनीता शर्मा ने ‘सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे श्रीराम आने वाले हैं……, हम मैथिल छी मिथिला हमर घर की सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया । उसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी । मिथिला के प्रसिद्ध गायक कुंज बिहारी मिश्र ने सिया सुकुमारी मिथिला के दुलारी, मिथिला के मैथिल मस्त-मस्त, ठोर अड़हुल सिनुरिया लाल लाल, बाबा हरिहरनाथ सोनपुर के रंग लूटे…… आदि गानों से दर्शक को झूमा दिया । वहीं, विनोद ग्वार ने ऐ री सखी मंगल गाओरी, तीजा तेरा रंग, सानू एक पल चैन आदि गाना गाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी । गायक सुरेंद्र नारायण यादव मैथिली गीत जत सुगा वेद पढ़ावे चाकर शिव भगवान यौ, ओहि नगर गाम अछि पावन मिथिला धाम यौ । जेहने किशोरी मोरी, तेहने किशोर हे । पदवे चक्र शिव भगवान योग एवं होली के गीत गाकर खूब तालियां बटोरी । गायिका रंजना झा ने हिंदी मैथिली एवं अन्य भाषाओं में गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया । लोग उठकर तालियां बजाते हुए दिखे ।

जेल सुप्रिटेंडेंट राकेश कुमार ने ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगालो नारा….., तुम अगर साथ देने का वादा करो मैं यूं ही मस्त नगमे…. आदि गाना गाकर कार्यक्रम में छा गए ।

इस कार्यक्रम को दर्शक दीर्घा में बैठे एसडीएम कुमार गौरव, एसडीपीओ पवन कुमार, पीजीआरओ बालेंदु नारायण पांडे, बीडीओ अभिलाषा पाठक एवं दर्जनों अधिकारी अपनी मौजूदगी के साथ तालियों से कलाकारों की हौसला अफजाई कर रहे थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर