अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
दरभंगा के डीएम के निर्देशानुसार बहेड़ी प्रखंड के पघारी स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में दिव्यांगता जाँच एवं प्रमाणीकरण सह यूडीआईडी शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार दिव्यांग जनो की हितों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आधार पर ही दिव्यांग जन ले सकते हैं । उनके हितों के संरक्षण के लिए व समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए दिव्यांग जनों के प्रमाणपत्र बनने के लिए अधिक से अधिक शिविरों की आयोजन करने की जरूरत है । श्री चौधरी ने कहा कि दिव्यांगो के बीच प्रशासनिक व सामाजिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है । जिससे दिव्यांग जन अधिक से अधिक सरकारी सुविधाओं का लाभ पाने में सफल हो सके । इस शिविर को सरपंच प्रतिनिधि गोपाल जी चौधरी, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष शंकर कुमार चौधरी, विष्णुकांत चौधरी, प्रवीण कुमार झा, निकट नारायण पासवान, बाबूसाहेब चौधरी, दिलीप पासवान, अमरीश कुमार चौधरी, विजय कुमार सिंह, कार्तिक कुमार चौधरी आदि ने संबोधित किया । शिविर में मानसिक चिकित्सक डॉक्टर अमित कुमार, शारीरिक चिकित्सक डॉक्टर आलमगीर शंस, आँख, कान, नाक, गला चिकित्सक डॉक्टर रश्मि व डॉक्टर निरंजन कुमार अज्ञात, सर्जन डॉक्टर संजय कुमार सुमन व फिजिशियन डॉक्टर कृति रंजन ने 185 दिव्यांग जनों की जाँच की ।जिसमें सिमरी के मनीष कुमार, पघारी की वीभा कुमारी व आयंश कुमार, सुसारी के प्रकाश कुमार, गौड़ा के गुलशन कुमार व कुमररंजीत के लगन पासवान सहित 135 लोगों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र देने की स्वीकृति उक्त चिकित्सकों ने जाँचोपरांत दी ।
शिविर की सफलता में मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार, कन्हैया कुमार, रंजीत कुमार, आशू कुमार, बृणाली कुमारी, सावित्री कुमारी, आरती कुमारी, संजय राम सहित कई अन्य सामाजिक सुरक्षा कोषांग व प्रखंडकर्मी सक्रिय देखे गए । दिव्यांगों में इस शिविर को लेकर प्रसन्नता देखी गई ।
