अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलिटेक्निक (जीपी) मधुबनी के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा हिताची एस्टेमो कंपनी के लिए ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया, जिससे यांत्रिक (मैकेनिकल), विद्युत (इलेक्ट्रिकल) एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों को सुनहरे करियर के अवसर प्राप्त हुए । यह प्लेसमेंट ड्राइव सीओई लैब में आयोजित प्री – प्लेसमेंट टॉक से प्रारंभ हुआ, जिसमें हिताची एस्टेमो के एचआर श्री कुमार धीरज ने छात्रों को कंपनी की कार्यसंस्कृति, अपेक्षाएँ और करियर विकास के अवसरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । इसके बाद, प्रारंभिक चयन के उपरांत, श्री गुरुदीप एवं भर्ती टीम के अन्य सदस्यों ने टीपीओ कार्यालय से ऑनलाइन मोड में अंतिम चरण का साक्षात्कार लिया । यह प्रक्रिया 26 फरवरी 2025 को पूरी की गई, इस प्रक्रिया में कुल 147 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें से 66 छात्रों को इंटरव्यू देने का मौका मिला और इंटरव्यू के आधार पर 51 छात्रों को नौकरी मिली जिसका CTC 18k प्रति माह है ।

जिन छात्रों को नौकरी की पेशकश मिली है, उन्हें शीघ्र ही उनके ईमेल पर ऑफर लेटर भेजा जाएगा । यह ऑफ कैम्पस प्लेसमेंट अभियान टीपीओ कुमारी शाम्भवी, एवं सहायक टीपीओ आशीष कुमार झा के नेतृत्व में तथा इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के एचओडी श्री तसगीर एहसान के सहयोग से कुशलतापूर्वक संपन्न किया गया । उनकी सामूहिक प्रतिबद्धता और प्रयासों ने भर्ती प्रक्रिया को अत्यंत सुचारू एवं प्रभावी बनाया ।
इस आयोजन में प्राचार्य प्रोफेसर शंभू कांत झा की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी और छात्रों को शुभकामनाएँ दी । साथ ही, प्रयोगशाला सहायक, CSE श्री सतीश जी एवं अन्य संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने भी इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

यह देखकर सभी अत्यंत प्रसन्न हुए कि अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलीटेक्निक, मधुबनी के छात्र एक प्रतिष्ठित कंपनी जैसे हिताची एस्टेमो में अवसर प्राप्त कर रहे हैं ।प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी कुमारी शाम्भवी ने बताया कि संस्थान अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर आशान्वित है । हम सभी चयनित छात्रों को उनके उज्जवल करियर के लिए शुभकामनाएँ देते हैं ।
