अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह श्री झा ने अपने पैतृक गांव झंझारपुर प्रखंड के अड़रियासंग्राम आवास पर एनडीए कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिले और उनकी समस्याओं का समाधान किया ।
मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी का आगामी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में कार्यक्रम निर्धारित है ।
बिहार में पीएम के कार्यक्रम को लेकर सांसद संजय झा लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं, वे कटिहार और पूर्णियां में सभा कर अपने गांव लौटे थे ।
पीएम के आगमन को लेकर सांंसद संजय झा ने कहा बिहार की धरती पर माननीय प्रधान मंत्री जी का हार्दिक स्वागत है, कार्यक्रम को लेकर लोग उत्साहित हैं ।
श्री झा ने कहा कि भागलपुर आ रहे पीएम मोदी बिहार की धरती से हीं “किसान सम्मान योजना” के तहत पूरे देश के किसानों के बैंंक खातों में 22 हजार करोड़ रुपया डीबीटी के माध्यम से राशि भेजेंगे ।
ये सौभाग्य बिहार की धरती को मिलेगा ।कहा कि सभा मे सीएम श्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे ।उन्होंने कहा नीतीश कुमार की सरकार में किसानों के लिए काफी काम चल रहा है, अब चौथा कृषि रोड मैप भी आ गया है ।
आवास पर मधुबनी जिला जदयू अध्यक्ष फूले भंडारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जावेद अनवर, दरभंगा के अशरफ हुसैन, जदयू नेत्री संगीता ठाकुर, शिक्षाविद पंडित जय कुमार झा समाजसेवी गौतम झा, गोविंद कुमार झा, कुंअर जी झा, विजय कुमार महतो, भोला पासवान, मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार झा, सहित कई नेता कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे ।