Friday, July 18, 2025
No menu items!
Homeबिहारझंझारपुर में ग्रामोद्योग विकास योजना अंतर्गत चमड़ा और फुटवियर उद्योग पर जागरूकता...

झंझारपुर में ग्रामोद्योग विकास योजना अंतर्गत चमड़ा और फुटवियर उद्योग पर जागरूकता शिविर में सम्मिलित हुए मंत्री नीतीश मिश्रा

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट

बिहार सरकार के उद्योग व पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा सोमवार को सम्राट अशोक भवन, झंझारपुर में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अधीन खादी और ग्रामोद्योग आयोग, पटना द्वारा आयोजित ग्रामोद्योग विकास योजना अंतर्गत चमड़ा और फुटवियर उद्योग पर जागरूकता शिविर में सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम में चमड़ा और फुटवियर रिपेयरिंग अंतर्गत चयनित 100 हितग्राहियों के लिए एक दिवसीय क्रैश कोर्स का आयोजन भी किया गया जिसमें उन्हें प्रशिक्षण के साथ टूलकिट भी प्रदान किया जायेगा ।

इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग, पूर्वी क्षेत्र के माननीय सदस्य श्री मनोज कुमार सिंह, राज्य निदेशक डॉ. मोहम्मद हनीफ मेवाती, सहायक निदेशक डॉ. एस. के.भुयान, मधुबनी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रमेश कुमार, झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार गौरव सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे । साथ ही बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि निश्चित ही उद्यमिता को बढ़ावा देने में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है ।

उन्होने कहा कि खादी में रोजगार सृजन की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत इस तरह के आयोजन से न सिर्फ स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा अपितु ग्रामीण उद्योगों का सशक्तिकरण होगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर